LLb 1st semester fifth paper
Fifth Paper (Environmental Law)
एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर का पांचवां पेपर “पर्यावरण कानून” पर्यावरण संरक्षण और उसके कानूनी पहलुओं पर केंद्रित होता है। इस पेपर में पर्यावरण कानून की मूलभूत अवधारणाएँ, जैसे कि प्रदूषण नियंत्रण, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा, और पर्यावरणीय सुरक्षा के नियमों का अध्ययन किया जाता है। इसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कानूनों, जैसे कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, वायु और जल प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम, और पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। छात्रों को पर्यावरणीय विवादों के निवारण, न्यायालयों द्वारा पर्यावरणीय आदेशों की समीक्षा, और पर्यावरणीय कानून के कार्यान्वयन की प्रक्रिया के बारे में समझाया जाता है। यह पेपर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में कानूनी जिम्मेदारियों और उपायों को समझने में मदद करता है, ताकि वे पर्यावरणीय मुद्दों के समाधान में प्रभावी भूमिका निभा सकें और कानूनी सलाह प्रदान कर सकें।
LLb 1st semester fifth previous year question paper
LLB 1 semester fifth Question Paper , LLB Previous year Question Papers, llb 1st semester fifth previous year question paper, llb question paper 1st semester fifth paper in hindi, LLb 1st semester Fifth Paper (Environmental Law), Llb 1st semester fifth paper pdf, 3 year LLB Previous Question Papers pdf in Hindi, Llb 1st semester fifth paper pdf 2024, LLB first semester question paper in hindi, LLB 1st semester question papers pdf, LLb 1st semester fifth paper rajju bhaiya university, Llb question paper 1st semester in english, Environmental Law paper, Fifth Paper Environmental Law llb paper, LLb 1 semester fifth paper, llb Environmental Law paper
LLb 1st semester Environmental Law paper
EXAMINATION 2021-2022
LLb Semester- I
Fifth Paper (Environmental Law)
खण्ड -अ
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न ) 3 x 3 = 9
किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 50 शब्दों में दीजिए प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का है।
(a) Discuss today’s environmental pollution. पर्यावरणीय प्रदूषण के आज की विवेचना कीजिए ।
(b) Define biological diversity. जैविकीय विविधता को परिभाषित कीजिए ।
(c) What is principle of prior precaution? पूर्व सावधानी का सिद्धांत क्या है ?
(d) Explain climate change. जलवायु परिवर्तन को समझाइए ।
(e) Define water pollution. जल प्रदूषण को परिभाषित कीजिए।
खण्ड ब
( लघु उत्तरीय प्रश्न ) 4 x 9 = 36
इस खंड से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 225 शब्द में दीजिए |
(a) Discuss the structure and powers of the Central Pollution Control Board. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संरचना तथा शक्तियों की विवेचना कीजिए ।
(b) Discuss the powers of the Central Government in environmental protection. पर्यावरण संरक्षण में केंद्रीय सरकार को शक्तियों की विवेचना कीजिए ।
(c) Explain the jurisdiction of the National Green Tribunal. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के क्षेत्राधिकार को समझाइए।
(d) “The Stockholm Conference is the Magna Carta of international environmental law.” Comment. ” स्टॉकहोम सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण विधि का मैग्नाकार्टा है” टिप्पणी कीजिए ।
(e) Examine the decision of the Supreme Court of India in Vellore Citizens Forum v. Union of India. वेल्लोर सिटीजन फोरम बनाम भारत संघ में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का परीक्षण कीजिए ।
(f) Write an essay on sustainable development. पोषणीय विकास पर एक निबंध लिखिए ।
(g) Explain Central Zoological Park Authority. केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण को समझाइए ।
खण्ड स
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 2 x 15 = 30
इस खंड से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 475 शब्दों में दीजिए |
(a) Give a brief description of various provisions of the Water Act, 1974. जल अधिनियम, 1974 के विभिन्न प्रावधानों को संक्षिप्त विवरण दीजिए।
(b) Discuss the provisions related to environmental protection in the Indian Constitution. भारतीय संविधान में पर्यावरण संरक्षण संबंधित प्रावधानों की विवेचना कीजिए।
(c) Write a note on the salient features of Environment Protection Act, 1986. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रमुख विशेषताओं पर एक टिप्पणी लिखिए।
(d) निम्न को समझाइए:
(i) Greenhouse effect हरित गृह प्रभाव
(ii) Earth Summit पृथ्वी सम्मेलन
Q. Llb 1st semester fifth paper kaha milega ?
Mains Website पर जाने के लिए यहाँ studentonlinecourse.com Click करें