LLb 1st semester fourth paper
Fourth Paper (Constitutional law – I)
एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर का चौथा पेपर “संवैधानिक कानून – I” भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे और सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करता है। इस पेपर में संविधान की संरचना, उसके प्रमुख भागों, और मूल अधिकारों की विस्तृत समीक्षा की जाती है। इसमें संविधान की प्रस्तावना, संघ और राज्य के बीच शक्तियों का वितरण, और मौलिक अधिकारों, जैसे कि स्वतंत्रता और समानता का अध्ययन शामिल है। छात्रों को संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदों, जैसे कि अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 19 (स्वतंत्रता के अधिकार), और अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) की गहराई से समझ दी जाती है। इसके अतिरिक्त, इस पेपर में संविधान संशोधन की प्रक्रिया और न्यायिक समीक्षा के सिद्धांतों पर भी चर्चा की जाती है। यह पेपर छात्रों को भारतीय संविधान के कानूनी ढांचे को समझने और उसके तहत कानूनी प्रथाओं को सही ढंग से लागू करने में मदद करता है।
LLb 1st semester fourth previous year question paper
LLB 1 Semester four Question Paper , LLB Previous year Question Papers, llb 1st semester fourth previous year question paper, llb question paper 1st semester in hindi, LLb 1st semester Constitutional law – I, Llb 1st semester fourth paper pdf, 3 year LLB Previous Question Papers pdf in Hindi, Llb 1st semester fourth paper pdf 2024, LLB first semester question paper in hindi, LLB 1st semester question papers pdf, LLb 1st semester fourth paper rajju bhaiya university, Llb question paper 1st semester in english, Constitutional law – I paper, Constitutional law – I llb paper, LLb 1 semester fourth paper
LLb 1st semester Constitutional law – I Paper
EXAMINATION 2021-2022
LLb Semester- I
Fourth Paper (Constitutional law – I)
खण्ड -अ
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न ) 3 x 3 = 9
किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 50 शब्दों में दीजिए प्रत्येक प्रश्न तीन अंको का है।
(a) What is the Constitution? संविधान क्या है?
(b) Appointment and method of Governor. राज्यपाल की नियुक्ति तथा तरीका ।
(c) The procedure for passing a general bill in the Parliament. संसद में सामान्य प्रस्ताव (बिल)पारित करने की प्रक्रिया ।
(d) Functions of the High Court. उच्च न्यायालय के कार्य ।
(e) Extent of financial relations between the centre and states. केंद्र एवं राज्य के मध्य वित्तीय संबंध की सीमा।
खण्ड ब
( लघु उत्तरीय प्रश्न ) 4 x 9 = 36
इस खंड से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 225 शब्द में दीजिए प्रत्येक प्रश्न 9 अंकों का है।
(a) Critically evaluate the nature of the Indian Constitution. भारतीय संविधान की प्रकृति का समीक्षात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
(b) Explain the process by which the election of the President is conducted.राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जिससे चुनाव का निष्पादन किया जाता है को स्पष्ट कीजिए ।
(c) Comment on the powers and functions of the Governor. राज्यपाल की शक्तियों एवं कार्यों पर टिप्पणी कीजिए ।
(d) Discuss the legislative procedure followed by the Parliament for passing the financial proposal. संसद द्वारा वित्तीय प्रस्ताव को पारित किए जाने के लिए अपनाई जाने वाली विधायी प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
(e) Differentiate between money proposal and finance proposal by giving suitable examples. उपयुक्त उदाहरण देते हुए धन प्रस्ताव एवं वित्त प्रस्ताव में भेद कीजिए।
(f) How is a High Court judge appointed and how can an impeachment motion be brought against him? उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति किस प्रकार की जाती है और उसके विरुद्ध किस प्रकार महाभियोग प्रस्ताव लाया जाता लाया जा सकता है ।
(g) Mention the positive relationship between the centre and the states. Focus your answer on its need and personnel. केंद्र एवं राज्य के मध्य विधायक संबंध का उल्लेख कीजिए। इसकी आवश्यकता एवं कर्मियों पर अपना उत्तर केंद्रित कीजिए ।
खण्ड स
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 2 x 15 = 30
इस खंड से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 475 शब्दों में दीजिए प्रत्येक प्रश्न का 15 अंकों का है।
(a) Mention the basic features of the Indian Constitution and comment on their dignity (gravitas). भारतीय संविधान के मूल विशेषताओं का उल्लेख करते हुए उनकी गरिमा (गुरुत्व)पर टिप्पणी कीजिए ।
(b) Critically evaluate a comparative approach regarding the capacity powers of the President and the Governor. राष्ट्रपति तथा राज्यपाल के क्षमता शक्ति के संबंध में एक तुलनात्मक दृष्टिकोण का समीक्षात्मक मूल्यांकन कीजिए ।
(c) Critically examine the need and extent of parliamentary privilege. संसदीय विशेषाधिकार की आवश्यकता एवं विस्तार का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिए ।
(d) Explain in the light of decided cases and provisions of law, how the interest of a person is protected by the writ of mandamus. निर्णित वादों एवं विधि के प्रावधान के प्राकाट्य में यह स्पष्ट कीजिए कि एक पीढ़ी व्यक्ति की हित की रक्षा परमादेश रिट द्वारा कैसे की जाती है ।
Q. Llb 1st semester fourth paper kaha milega ?
Mains Website पर जाने के लिए यहाँ studentonlinecourse.com Click करें