LLb 5th semester 4 paper
Fourth Paper (Land Laws)
LLB के 5वें सेमेस्टर के चौथे पेपर में भूमि कानून का अध्ययन किया जाता है, जो संपत्ति और भूमि से संबंधित कानूनी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है। इस पेपर में भूमि अधिग्रहण, संपत्ति अधिकार, और भूमि विवादों से संबंधित कानूनी प्रावधानों का गहन विश्लेषण किया जाता है। छात्रों को भूमि संबंधी विभिन्न कानूनी पहलुओं, जैसे भूमि रजिस्ट्रेशन, पट्टा, और अनुबंध, की विधियों और प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त होती है।
भूमि कानून में शामिल हैं भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास कानून, जिसमें राज्य द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और मुआवजे के अधिकारों की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा, काश्तकारों के अधिकार और भूमि उपयोग से संबंधित विवादों का समाधान भी इस पेपर का हिस्सा होता है। यह पेपर छात्रों को भूमि कानून के व्यावसायिक अनुप्रयोगों और समस्याओं को समझने में सक्षम बनाता है।
LLb 5th semester 4 previous year question paper
LLB 5th semester 5 Question Paper , LLB Previous year 5th Question Papers, llb 5th semester 4th previous year question paper, llb question paper 5th semester fourth paper in hindi, LLb 5th semester fourth Paper Land Laws, Llb 5th semester 4 paper pdf, 3 year LLB Previous Question Papers pdf in Hindi, Llb 5th semester 4 paper pdf 2024, LLB fifth semester question paper in hindi, LLB 5th semester question papers pdf, LLb 5th semester 4 paper rajju bhaiya university, Llb question paper 4th semester in english, Land Laws paper, Land Laws llb paper, LLb 5th semester 4 paper, llb Land Laws paper, LLb 5 semester 4 paper, LLb 5th semester paper 4
Student Query ⇑
My tagline… Focus on your goal
LLb 5th semester Land Laws paper
EXAMINATION 2023-2024
LLb Semester- V
Fourth Paper (Land Laws)
खण्ड -अ
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न ) 50 शब्दों में 3 x 3 = 9
(a) Explain the term ‘sair’. सायर की व्याख्या कीजिए ।
(b) Difference between dedication and sacrifice. समर्पण और त्याग में अंतर ।
(c) Eviction in government rented house. सरकारी पत्तेदार में बेदखली ।
(d) Order of priority in lifting of land by Land Management Committee. भूमि प्रबंध समिति द्वारा भूमि उठाने में वरीयता क्रम ।
(e) Explain the farmer’s ledger. किसान बही की व्याख्या कीजिए ।
खण्ड ब
( लघु उत्तरीय प्रश्न ) 4 x 9 = 36
इस खंड से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 225 शब्द में दीजिए |
(a) Will by a landholder holding non-transferable rights. असंक्रमण्य अधिकार वाले भूमिधर द्वारा वसीयत ।
(b) Who can lease? कौन पट्टा कर सकता है ?
(c) Explain the principle of survival. उत्तर जीवित के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए।
(d) Right to make a will. वसीयत का अधिकार।
(e) Rights Records. अधिकार अभिलेख।
(f) Difference between revenue officer and revenue court. राजस्व अधिकारी व राजस्व न्यायालय में अंतर।
(g) Date of vesting. निहित होने की तिथि।
खण्ड स
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 2 x 15 = 30
इस खंड से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 475 शब्दों में दीजिए |
(a) How is the land management committee formed? भूमि प्रबंध समिति का गठन कैसे होता है ?
(b) Discuss the powers of the Land Management Committee. भूमि प्रबंध समिति की शक्तियों की विवेचना कीजिए ।
(c) Discuss the procedure related to mutation under Uttar Pradesh Land Revenue Act 1901. उत्तर प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियम 1901 के अधीन दाखिल खारिज से संबंधित प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
(d) Discuss in brief the rights of Bhumihars having transferable rights. संक्रमणीय अधिकार वाले भूमिहारों की अधिकारों की संक्षिप्त में विवेचना कीजिए ।
(e) What is land revenue? Discuss in detail the process of recovery of land revenue under the Uttar Pradesh Land Revenue Act, 1901. भू राजस्व क्या है ? उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम, 1901 के अधीन भू राजस्व की वसूली की प्रक्रिया की विवेचना विस्तार पूर्वक कीजिए।
Q. Llb 5th semester fourth paper kaha milega ?
Mains Website पर जाने के लिए यहाँ studentonlinecourse.com Click करें