LLb 5th semester six paper
Sixth Paper (PROFESSIONAL ETHICS)
LL.B 5वें सेमेस्टर का छठा पेपर “व्यावसायिक नैतिकता” पर केंद्रित होता है, जो कानूनी पेशे में नैतिक मानकों और व्यवहारिक जिम्मेदारियों की समझ को गहरा करता है। इस पेपर में कानूनी पेशेवरों के लिए नैतिक आचरण, दायित्व, और पेशेवर ईमानदारी के सिद्धांतों का अध्ययन किया जाता है। विद्यार्थियों को न्यायपालिका, वकीलों, और अन्य कानूनी पेशेवरों के नैतिक दायित्वों के बारे में जानकारी दी जाती है, जैसे कि क्लाइंट की गोपनीयता की रक्षा, निष्पक्षता, और पेशेवर ईमानदारी बनाए रखना।
व्यावसायिक नैतिकता के अंतर्गत, पेशेवर व्यवहार की उत्कृष्टता, कानूनी प्रथाओं में पारदर्शिता, और नैतिक निर्णय लेने की प्रक्रिया पर जोर दिया जाता है। यह पेपर कानूनी पेशेवरों को उनके पेशेवर कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनने में मदद करता है, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में उच्चतम नैतिक मानकों को बनाए रख सकें।
LLb 5th semester six previous year question paper
LLB 5th semester six Question Paper , LLB Previous year 5th Question Papers, llb 5th semester six previous year question paper, llb question paper 5th semester six paper in hindi, LLb 5th semester six Paper Professional ethics, Llb 5th semester six paper pdf, 3 year LLB Previous Question Papers pdf in Hindi, Llb 5th semester six paper pdf 2024, LLB fifth semester question paper in hindi, LLB 5th semester question papers pdf, LLb 5th semester six paper rajju bhaiya university, Llb question paper 5th semester in english, Professional ethics paper, Professional ethics llb paper, LLb 5th semester 6 paper, llb Professional ethics paper, LLb 5 semester 6 paper, LLb 5th semester paper 6
Student Query ⇑
My tagline… Focus on your goal
LLb 5th semester Professional ethics paper
EXAMINATION 2023-2024
LLb Semester- V
Sixth Paper (PROFESSIONAL ETHICS)
खण्ड -अ
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न ) 50 शब्दों में 3 x 3 = 9
(a) Difference between Advocate General and Attorney General. महाअधिवक्ता और महान्यायवादी में अंतर।
(b) senior counsel. वरिष्ठ अधिवक्ता।
(c) Contempt of court. न्यायालय अवमान।
(d) Duties of counsel to opposing party. विरोधी पक्ष के प्रति अधिवक्ता के कर्तव्य।
(e) Duties of an advocate towards society. समाज के प्रति अधिवक्ता के कर्तव्य ।
खण्ड ब
( लघु उत्तरीय प्रश्न ) 4 x 9 = 36
इस खंड से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 225 शब्द में दीजिए |
(a) What is meant by court and contempt? न्यायालय और अवमानना से क्या तात्पर्य है ?
(b) Subordinate Courts and Contempt of Court Law. अधीनस्थ न्यायालय एवं अवमानना विधि।
(c) What is a disciplinary committee? What are its main functions? अनुशासनात्मक समिति क्या है ?इसके मुख्य कार्य क्या है ?
(d) What is Advocacy One? एडवोकेसी एक क्या है ?
(e) What influences a lawyer in law and ethics? विधि और नैतिकता में कौन अधिवक्ता को प्रभावित करती है ?
(f) Who complains of professional misconduct? व्यावसायिक दुराचार की शिकायत कौन करता है ?
(g) Composition of the Law Council of India. भारतीय विधि परिषद की संरचना ।
खण्ड स
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 2 x 15 = 30
इस खंड से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 475 शब्दों में दीजिए |
(a) What do you understand by business ethics? Corruption is affecting Indian society, in such a situation what kind of law regulates business? Explain. व्यवसायिक नीति शास्त्र से आप क्या समझते हैं ?भारतीय समाज में भ्रष्टाचार प्रभावित हो रहा है, ऐसे में यह कैसा विधि व्यवसाय को विनियमित करती है ? व्याख्या कीजिए ।
(b) How did legal profession develop in India? Explain. भारत में विधि व्यवसाय कैसे विकसित हुआ ?स्पष्ट कीजिए ।
(c) Define contempt of court. How many types are there? न्यायालय अवमानना को परिभाषित कीजिए ।यह कितने प्रकार की होती है ?
(d) What do you understand by the Indian Bar Council? What is its structure, functions and powers? भारतीय विधि परिषद से आप क्या समझते हैं ? इसकी संरचना कार्य और वह शक्तियां क्या है ?
Q. Llb 5th semester six paper kaha milega ?
Mains Website पर जाने के लिए यहाँ studentonlinecourse.com Click करें