LLb 6th semester 1 paper
First Paper (Code of Civil Procedure-Il and Indian Limitation Act, 1963)
LLB छठे सेमेस्टर का पहला पेपर सिविल प्रक्रिया संहिता-II और भारतीय सीमा अधिनियम, 1963 पर केंद्रित है। यह परीक्षा विद्यार्थियों की सिविल मुकदमेबाजी और सीमा कानूनों की समझ को परखती है। सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC) में सिविल मुकदमों की प्रक्रिया, जैसे कि याचिका दायर करना, मुकदमे की सुनवाई और निर्णय की क्रियावली के नियम शामिल हैं। इसका उद्देश्य विवादों का निष्पक्ष और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। वहीं, भारतीय सीमा अधिनियम, 1963, कानूनी कार्रवाइयों की समयसीमा निर्धारित करता है। यह सूट, अपील और आवेदन दायर करने की अंतिम तिथियों को परिभाषित करता है, और कानूनी उपचार की तात्कालिकता पर बल देता है। इन विषयों का अध्ययन सिविल कानून के अभ्यास के लिए एक ठोस आधार प्रदान करता है, जो प्रक्रियागत सटीकता और कानूनी दावे के लिए समय सीमा का पालन सुनिश्चित करता है।
LLb 6th semester 1 previous year question paper
LLB 6th semester 1 Question Paper , LLB Previous year 5th Question Papers, llb 6th semester first previous year question paper, llb question paper 6th semester first paper in hindi, LLb 6th semester first Paper Code of Civil Procedure-II and Indian Limitation Act, 1963, Llb 6th semester 1 paper pdf, 3 year LLB Previous Question Papers pdf in Hindi, Llb 6th semester first paper pdf 2024, LLB 6th semester question paper in hindi, LLB 6th semester question papers pdf, LLb 6th semester first paper rajju bhaiya university, Llb question paper 6th semester in english, Code of Civil Procedure-II and Indian Limitation Act, 1963 paper, Code of Civil Procedure-II and Indian Limitation Act, 1963 llb paper, LLb 6th semester 1 paper, llb Code of Civil Procedure-II and Indian Limitation Act 1963 paper, LLb 6 semester 1 paper, LLb 6th semester paper 1
Student Query ⇑
My tagline… Focus on your goal
LLb 6th semester Code of Civil Procedure-Il and Indian Limitation Act, 1963 paper
EXAMINATION 2023-2024
LLb Semester- VI
First Paper (Code of Civil Procedure-Il and Indian Limitation Act, 1963)
खण्ड -अ
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न ) 50 शब्दों में 3 x 3 = 9
(a) Representative debate. प्रतिनिधि वाद।
(b) Public outrage. लोक उपताप।
(c) Inter-pleader suit. अंतराभिवचनीय वाद।
(d) postponement of execution. निष्पादन का स्थगन।
(e) Disputes related to the caste question जाति के प्रश्न से संबंधित वाद
खण्ड ब
( लघु उत्तरीय प्रश्न ) 4 x 9 = 36
इस खंड से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 225 शब्द में दीजिए |
(a) Who is a pauper? Can a defendant be permitted to take the plea of cross-examination as a pauper? अकिंचन कौन है ? क्या एक प्रतिवादी को अकिंचन के रूप में प्रति सादन का अभिवाक उठाने की अनुमति दी जानी दी जा सकती है?
(b) What is the meaning of the term substantial question of law in respect of second appeal? Can a new plea be raised for the first time in second appeal? द्वितीय अपील के संबंध में पद विधि का सारवान प्रश्न का क्या अर्थ है ? क्या कोई नया अभिवाक् द्वितीय अपील में पहली बार उठाया जा सकता है ?
(c) What effect does fraud or mistake have on the limitation period for filing a suit or application? कपट या भूल का वाद या प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने हेतु परिसीमा कल पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(d) “The Executing Court cannot travel outside the decree under execution” Review. ” निष्पादन न्यायालय निष्पादन के अधीन डिक्री के बाहर यात्रा नहीं कर सकता ” समीक्षा कीजिए।
(e) What is the effect of admission of liability on the period of limitation? Discuss. परिसीमा की अवधि पर दायित्व की स्वीकृति का क्या प्रभाव है ? विवेचना कीजिए ।
(f) What is revision? When and under what conditions is the remedy of revision available? पुनरीक्षण क्या होता है ? पुनरीक्षण का उपाय कब एवं किन दशाओं में उपलब्ध है ?
(g) What is the difference between first and second appeal? प्रथम एवं द्वितीय अपील में क्या अंतर है ?
खण्ड स
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 2 x 15 = 30
इस खंड से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 475 शब्दों में दीजिए |
(a) There is no inherent power conferred on the court, or there is a power which is inherent in the court by virtue of its duty to do justice. Discuss. न्यायालय को अंतर्निहित शक्ति प्रदत्त नहीं की गई है ,या तो एक ऐसी शक्ति है जो न्यायालय में न्याय करने के कर्तव्य के कारण अंतर्निहित है । विवेचना कीजिए ।
(b) Explain the statement that the law of limitation bars the remedy but does not extinguish the right. इस कथन का व्याख्या कीजिए कि परिसीमा विधि उपचार बाधित करती है किंतु अधिकार का समाप्त नहीं करती ।
(c) Critically examine the legal position of review and revision under the Code of Civil Procedure, 1908. दीवानी प्रक्रिया संहिता, 1908 के अंतर्गत पुनर्लोकन निर्दिष्ट करना तथा पुनरीक्षण के विधिक स्थिति का समीक्षात्मक परीक्षण कीजिए ।
(d) What are the questions which can be decided by the Execution Court? Can the Execution Judgment go behind the Decree? वे कौन से प्रश्न है, जो निष्पादन न्यायालय द्वारा निर्णित किया जा सकते हैं ? क्या निष्पादन निर्णय डिक्री के पीछे जा सकता है ?
Q. Llb 6th semester first paper kaha milega ?
Mains Website पर जाने के लिए यहाँ studentonlinecourse.com Click करें