80. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विबार कीजिए :
1. संसद के दोनों में से किसी भी सदन या राज्यों की विधान-सभाओं में नामनिर्दिष्ट किए गए सदस्य निर्वाचकमंडल में शामिल किए जाने के लिए भी अर्ह हैं।
2. निर्वाच्य विधान-सभा सीटें जितनी अधिक होती हैं, उस राज्य के प्रत्येक एम० एल० ए० के वोट का मान भी उतना ही अधिक होता है।
3. मध्य प्रदेश के प्रत्येक एम० एल० ए० के वोट का मान, केरल के प्रत्येक एम० एल० ए० के वोट के मान से अधिक है।
4. पुदुच्चेरी के प्रत्येक एम० एल० ए० के वोट का मान, अरुणाचल प्रदेश के प्रत्येक एम० एल० ए० के बोट के मान से अधिक है, क्योंकि अरुणाचल प्रदेश की तुलना में पुदुच्चेरी में कुल जनसंख्या का निर्वाच्य सीटों की कुल संख्या से अनुपात अधिक है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
80. Discuss the following statements about the election of the President of India:
1. Members nominated to either House of Parliament or to the Legislative Assemblies of the States are also eligible for inclusion in the electoral college.
2. The greater the number of elective Assembly seats, the greater is the value of the vote of each MLA of that State.
3. The value of the vote of each MLA of Madhya Pradesh is greater than the value of the vote of each MLA of Kerala.
4. The value of the vote of each MLA of Puducherry is greater than the value of the vote of each MLA of Arunachal Pradesh, because the ratio of the total population to the total number of elective seats is greater in Puducherry than in Arunachal Pradesh.
How many of the above statements are correct?